जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम बिरसुआ में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के रहने वाले प्रेमी युगल ने मंगलवार दोपहर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बिरसुआ निवासी जगदीश पुत्र रामदास (उम्र लगभग 19 वर्ष), जो मानपाल सिंह इंटर कॉलेज महावर में कक्षा 12वीं का छात्र है, और ग्राम विरसुआ निवासी कुमारी राधा पुत्री लालाराम (उम्र लगभग 19 वर्ष), जो राणा इंटर कॉलेज ढोलना में कक्षा 12वीं की छात्रा थी — दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को समय करीब 1:30 बजे, दोनों को घड़ी अड्डा कासगंज के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक साथ देखा था। इसके बाद दोनों अपने-अपने विद्यालय नहीं गए। दोपहर करीब 2:15 बजे, दोनों ने गांव में एकांत स्थान पर जाकर सल्फास की गोली खा ली।
घटना की जानकारी परिजनों को होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजन दोनों को आनन-फानन में रहमतपुर मांफी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान राधा की मौत हो गई, जबकि जगदीश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज उसी अस्पताल में जारी है।
सूत्रों के अनुसार, प्रेमिका राधा के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शाम लगभग 5 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी परिवारों को पहले से थी, लेकिन आपसी सामाजिक और जातिगत मतभेदों के कारण रिश्ते को मंजूरी नहीं मिल सकी। इसी मानसिक तनाव के चलते दोनों ने यह कदम उठाया बताया जा रहा है।