जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सहारनपुर के गांव गुडम थाना नैनोता के मूल निवासी निर्देश त्यागी वर्तमान में इज्ज्तनगर इलाके के कर्मचारी नगर में रह रहे हैं। निर्देश त्यागी के मुताबिक उन्हें घर बनाने के लिए एक प्लॉट की आवश्यकता थी। इस दौरान उनकी मुलाकात शंकरलाल पुत्र रामबदन यादव निवासी रामलीला गौंटिया सैदपुर हाकिन्स थाना इज्जतनगर से हुई। शंकरलाल ने बताया कि उसके परिचित सत्यपाल की बहन राजेश्वरी देवी पत्नी धर्मवीर निवासी सैदपुर हाकिन्स अपनी जमीन बेचना चाहती है। शंकरलाल और सत्यपाल ने राजेश्वरी देवी से मिलवाकर 200 वर्ग गज जमीन का सौदा 21 हजार रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से तय कराया। इसके बाद निर्देश ने 02 लाख रुपये नकद और 5 लाख का चेक 11 अक्टूबर 2024 को राजेश्वरी देवी के खाते में दिए।
निर्देश के मुताबिक कुछ समय बाद जब निर्देश ने बैनामा कराने को कहा तो तीनों टालमटोल करने लगे। बाद में जानकारी हुई कि राजेश्वरी देवी ने वही जमीन अन्य लोगों को बेच दी है। निर्देश का आरोप है कि राजेश्वरी देवी, शंकरलाल और सत्यपाल ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से करीब 07 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पता चला है कि इन्हीं लोगों ने प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति से भी 12 लाख रुपये हड़प लिए।
निर्देश का आरोप है कि ये लोग संगठित ठग गिरोह का हिस्सा हैं, जो प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से धन ऐंठते हैं। निर्देश ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी के निर्देश पर थाना इज्जतनगर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।