धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मीरगंज में पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ बुधवार को विधि विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ हुआ। पूरे मिल परिसर में उत्साह और हर्षोउल्लास का माहौल देखने को मिला। मुख्य यजमान एवं मिल उपाध्यक्ष सरबजीत सैनी एवं मुख्य अतिथितियों ने नारियल फोड़कर तथा करियर में गन्ना डालकर गन्ना पेराई सत्र का औपचारिक आरम्भ कर दिया।
चैन पर गन्ना डालते अतिथिगण फोटो - जागरण टुडे
मुख्य अतिथि बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार एवं अर्बन क्वापरेटिब बैंक की चेयरमैन प्रीति श्रुति गंगवार ने संयुक्त रूप से गाड़ी में जुड़े बैलों का तिलक कर गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना की। और एक मनकरा से टै्रक्टर ट्राली में गन्ना लेकर आये किसान गुडडू गंगवार का भी तिलक कर पुरस्कार भेंट किया गया। इसके उपरांत तौल कांटा पर नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की रीति निभाई गई। उसके उपरांत चैन पर सभी अतिथियों ने गन्ना एक समूह में डालकर विधिवत पेराई सत्र का शुभारम्भ किया।
मिल परिसर में बैलों का तिलक करते सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार एवं अर्बन बैंक की चेयरमैन प्रीति श्रुति गंगवार एवं अन्य फोटो - जागरणटुडे
कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख अतिथिगणों में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, गन्ना समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, ब्लाक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार, एवं शेरगढ़ के भूपेंद्र कुर्मी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐबरन कुमार गंगवार, अर्बन बैंक की चेयरमैन प्रीति श्रुति गंगवार, भाजपा नेता भगवान सिंह गंगवार, चौ0 छत्रपाल सिंह, चौ0 ज्ञान सिंह, राजवीर सिंह, चौ0 हरपाल सिंह, समेत तमाम अतिथिगण मौजूद रहे।
वर्तमान पेराई सत्र में एक करोड़ कुंतल गन्ना पेराई का रखा गया लक्ष्य
इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने बताया कि इस बार 16 नये गन्ना क्रय केंद्र और स्वीकृत हुए हैं। जिससे अब मिल के पास कुल 84 क्रय केद्र हो गये। विगत पेराई सत्र के सापेक्ष इस बार एक करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंनें बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से उपलब्ध कराया जायेगा। मिल प्रबंधन किसानों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। और सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है।
मिल की ओर से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारियों में एम0आर0खान, अरविंद गंगवार, ओमप्रकाश वर्मा, महेंद्र अग्रबाल, अभिषेक शर्मा, जय गोपाल चाबला, संजय कुमार सिंह, शेषनाथ यादव समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।