गुरुनानक देव जयंती का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, पहुंचे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर बरेली कॉलेज हॉकी ग्राउंड में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैंट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पहुंचकर गुरु नानक देव जी की बख्शीश एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरुनानक देव जयंती की हार्दिक बधाई दी और गुरु के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने संगत को प्रसाद वितरण किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ को आगे बढ़ाने के लिए पौधों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना, श्रुति गंगवार, मंजीत नागपाल, परमजीत सिंह ओबराय, हरप्रीत सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह बिन्द्रा, सोनू कालरा, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, ब्रजेश मिश्रा, हर्षित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सचिन कश्यप, विशाल बिंदु, और सुनील भारत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।