कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर रामगंगा घाट पर आस्था और प्रकाश का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी, ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी और महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंचम देव दीपावली महोत्सव में 11 हजार दीपों से मां गंगा की आरती की गई। इस दौरान मां गंगा, गौ, बेटी और पर्यावरण संरक्षण के साथ रक्तदान का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता डॉ. महेंद्र सिंह बासु ने की।
मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने संस्था की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और डॉ. रजनीश सक्सेना व उनकी टीम को बधाई दी। डॉ. सक्सेना ने कहा कि संस्था पिछले 41 वर्षों से मां गंगा की सेवा में निरंतर कार्यरत है और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में अतिथियों को ‘गंगा रक्षा शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
11 हजार दीपों की रोशनी में नहाया रामगंगा घाट और मां गंगा की जीवंत झांकी में शिवानी का अभिनय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। आयोजन में कनिष्क शर्मा, ऋषभ बंसल, संजीव सक्सेना, प्रभु दयाल शर्मा, संजू रस्तोगी, हरजीत कौर, पूनम भल्ला, निशा शर्मा, राधा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिला प्रशासन और नगर निगम का विशेष सहयोग रहा। संचालन रवि सक्सेना और सचिन श्याम भारतीय ने किया।