भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने मंगलवार को वृंदावन पहुंचकर रसिक संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू (सुनील) के राष्ट्रीय पदाधिकारी वृंदावन स्थित आश्रम पहुंचे। यहां संत प्रेमानंद महाराज को श्रीकृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा भेंट की, जिसके बाद आश्रम में उपस्थित संतों ने पारंपरिक विधि से दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रसादी भेंटकर उनका स्वागत किया।
संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात सुनील चौधरी ने कहा कि वृंदावन की पावन भूमि में आकर उन्होंने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के साथ-साथ आध्यात्मिकता और संस्कृति का समावेश जीवन में आवश्यक है, क्योंकि यही भारतीय सभ्यता की पहचान है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि संत प्रेमानंद महाराज के सान्निध्य में आकर भक्ति और समाजसेवा का जो संदेश मिला है, वह संगठन के कार्यों को और भी ऊर्जावान बनाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद किसानों के जीवन में सुख-समृद्धि का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महासचिव नरोत्तम लाल पाराशर, महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष शेखर शास्त्री और भूरा पाराशर भी उपस्थित रहे।
आश्रम परिसर में भक्तों और पदाधिकारियों ने भजन कीर्तन में भाग लिया और महाराज जी के उपदेशों को आत्मसात किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश महासचिव नरोत्तम लाल पाराशर महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष शेखर शास्त्री भूरा पाराशर मौजूद थे l