राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में विशेष उत्सव और जनअभियान शुरू करने जा रही है। बुधवार को होली गेट स्थित अंतापाड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने बताया कि 7 नवम्बर को महानगर के 12 मंडलों में 150 कार्यकर्ताओं की सहभागिता के साथ सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 8 से 15 नवम्बर तक महानगर के सभी सेक्टरों में राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम, जनसभाएं और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर सांसदों और विधायकों के नेतृत्व में राष्ट्रगीत गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि मंडल स्तर पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया जाएगा। राजू यादव ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने और स्वतंत्रता आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ की प्रेरक भूमिका को स्मरण कराने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति और एकता की भावना को सशक्त बनाना है।
महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ देश की आत्मा और एकता का प्रतीक है, और भाजपा इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष दीपक गोला, बृज क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक हेमंत खंदौली, पूर्व मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा और नितिन चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।