पटना, एजेंसी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान शांति पूर्वक जारी है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ, और शाम छह बजे तक चलेगा। छह विधानसभा क्षेत्रों के 2135 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद हैं। पहले चरण में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बाहुबली अनंत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं।
गोपालगंज की 6 विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट
गोपालगंज जिले की छह विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। यहां कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें पिंक बूथ, यूथ बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ शामिल हैं। जिले के 18.16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और विजय सिन्हा ने डाला वोट
लखीसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि “हम 121 में से 95 सीटें जीतेंगे।” वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी लखीसराय में वोट डाला और विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “वोटरों को धमकाया जा रहा है, लेकिन जनता डरने वाली नहीं है।”
भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का बूथों पर भ्रमण जारी
दरभंगा के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने सुबह महादेव मंदिर में पूजा के बाद मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की। उधर, मधेपुरा के बिहारीगंज और बक्सर के राजपुर विधानसभा (अ.जा.) में सुबह से ही लंबी कतारें दिखीं। मतदाताओं में खासा उत्साह है। कई लोगों ने कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान।”
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने किया मतदान
बक्सर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या-62 पर पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने वोट डाला और कहा कि हर नागरिक को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए। उन्होंने एनडीए की जीत का भरोसा जताया।
पहले मतदान करें, फिर जलपान करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को विशेष बधाई, याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”