जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटियाली कस्बा स्थित गंजडुंडवारा रोड पर बने गगन ईंट भट्टे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, वहीं ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला किशोरी निवासी मूलचंद्र पुत्र ताराचंद्र अपने परिवार के साथ गगन ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता है। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा हैं। बुधवार की शाम मूलचंद्र की छह वर्षीय पुत्री रानी भट्टे पर खेलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों ने ईंट भट्टे के पास बने एक पानी से भरे गड्ढे में देखा तो बच्ची का शव उसमें पड़ा मिला। रानी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मासूम की लाश देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर गुलाब सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने भट्टा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि यह गड्ढा मछली पालन के लिए खोदा गया था और उसके आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
इस दर्दनाक हादसे से ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भट्टा संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।