जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्रांर्तगत हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। नल नगरिया चौराहे के समीप मुर्गियों से भरी तेज रफतार पिकप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकप अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया, वहीं पिकअप में लदी तमाम मुर्गियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया।
सुचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया। और पलटी पिकअप को सीधा कराकर अपने कब्जे में ले लिया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने सड़क पर पड़ी मृत और जिंदा मुर्गियों को समेटना भी शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर व्यवस्था बहाल की।
लोगों का कहना है कि पिकअप रफतार काफी तेज थी। चौराहे पर अचानक सामने आई बाइक को बचाने के प्रयास में वाहन पलट गया। घायल युवक पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता है। और डयूटी पर जा रहा था।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि घटना में घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पिकअप बाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।