जागरण टुडे, कासगंज।
ब्रज प्रांत के निर्देशानुसार, बजरंग दल कासगंज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर माह में हुतात्मा सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विनोद कुशवाह, जिला सह संयोजक बजरंग दल कासगंज के नेतृत्व में श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक, नदरई गेट पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद एटा विभाग ब्रज प्रांत श्री कपिल तिवारी एवं कासगंज कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक एटा विभाग ब्रज प्रांत अमरीष वशिष्ठ ने बताया कि ब्रज प्रांत के निर्देशन में प्रतिवर्ष नवंबर माह में हुतात्मा सप्ताह के दौरान रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि 2 नवंबर 1990 को अयोध्या आंदोलन के दौरान कारसेवकों पर गोली चलाए जाने से हजारों की संख्या में कारसेवक बलिदान हुए थे, जिनमें कई केवल रक्त की कमी से अपनी जान गंवा बैठे। इन्हीं अमर बलिदानियों की स्मृति में बजरंग दल ने 1990 से संकल्प लिया कि देश में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु न हो — इस उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 33 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर प्रचारक आकाश जी, प्रमोद साहू, संजय गोड, दीपक गुप्ता, किशन मुरारी, गोविंद महेरे, ओमकार सैनी, राज दिवाकर, सत्यम माथुर, विजय कुमार, सुशांत बघेल, किशन राजपूत, राजेंद्र मौर्य, राहुल, सौरव, हिमांशु, वीरपाल, विपिन, सीलू, ऋषभ देव, पुनीत गुप्ता, तरुण गुप्ता, उदय विजय समेत सोरों, सहावर व सिढपुरा प्रखंडों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।