घर अवकाश पर लौट रहे सिपाही को कार सवार बदमाशों ने मामूली बात पर गाली गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिस करते ही आरोपियों ने उसे कार से कुचलने की नियत से टक्कर मार दी, जिससे सिपाही घायल होकर सड़क किनारे जा गिरा। जिससे उसका मोवाइल भी टूट गया। मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जनपद मुजफफर नगर के गांव भौंरा खुर्द निवासी प्रशांत बालियान पुत्र सहदेव सिंह वर्तमान में जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर मेंं कांस्टेवल के पद पर तैनात है। घटना 5 अक्टूबर 2025 की है, जब वह सीतापुर से अपने घर मुजफफर नगर अपने गांव प्राइवेट वस में सवार होकर आ रहे थे। रास्ते में प्राइवेट बस बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी के लालजी होटल पर खाना खाने हेतु चालक ने रोकी थी।
सिपाही के अनुसार, इसी दौरान एक आईटैन कार होटल के सामने आकर रूकी, जिसमें पांच युवक सवार थे। उनमें से एक युवक ने होटल का पता पूछा, लेकिन जानकारी न होने पर सिपाही ने मना कर दिया। इस पर सभी कार सवार युवक भड़क गये और उसके साथ गाली गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
सिपाही ने सुरक्षा की दृष्टि से वीडियो बनाने हेतु जैसे ही मोबाइल जेव से निकाला, तभी आरोपियों ने कार से उसके टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे गिर गया। कार की टक्कर से गिरने पर उसका मोबाइल भी टूट गया। इसके बाद आरोपी देख लेने की धमकी देकर फरार हो गये।
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कार सवार आरोपियों के खिलाफ अज्ञात में मुकददमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों व कार की तलाश शुरू कर दी है। और आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों के तहत जांच पड़ताल कर रही है।