कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब मोहल्ले में मंगलवार दोपहर कूड़ा फेंकने को लेकर कहासुनी होने पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी के भाई सजीव रस्तोगी ने सराफा व्यापारी रजत रस्तोगी पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली बीच बचाव करने आए पड़ोसी राजीव रस्तोगी को लगी, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा कुतुब निवासी भाजपा के कालीबाड़ी मंडल उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, उनके भाई संजीव उर्फ बॉबी रास्तोगी और रजत रस्तोगी के घर आमने-सामने हैं। दोनों के बीच मनमुटाव रहता है। बताते हैं कि मंगलवार दोपहर सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर आरोपी संजीव उर्फ बॉबी रस्तोगी और रजत रास्तोगी के बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि विवाद के बीच आरोपी बॉबी रस्तोगी ने देशी पिस्तौल से फायर किया। गोली रजत के बजाय उधर से गुजर रहे उसी इलाके में रहने वाले राजीव रस्तोगी के जा लगी। गोली उनके बाएं हाथ से होकर निकल गई, जिससे घायल हो गए। परिवार वाले फौरन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
घनी और मिलीजुली बस्ती वाले मोहल्ला ख्वाजा कुतुब गोली चलने की आवाज से लोग सहम गए। कुछ लोग डर की वजह से अपने घरों में दुबक गए। गोली चलने की सूचना मिलने पर कोतवाल, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर जा पहुंची। सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी संजीव उर्फ बॉबी और रजत रस्तोगी के घर आमने- सामने हैं। आरोप है कि रजत के परिवार वाले पिछले काफी दिनों से घर के सामने कूड़ा डाल रहे हैं। बॉबी घर के सामने कूड़ा फेंकने का विरोध कर रहे थे। मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर बॉबी घर के अंदर से देशी पिस्तौल लाकर फायर कर दिया।
बीच-बचाव करने आए राजीव रस्तोगी को गोली लगने से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। वीडियो में आरोपी को हथियार लहराते और फायर करते हुए देखा गया है।
सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इलाके में पूरी तरह शांति है।