उत्तरायणी जन कल्याण समिति (पंजीकृत), बरेली की आम सभा का आयोजन खुशहाली सभागार में समिति के अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियों और तिथियों की घोषणा रहा। बैठक का संचालन महामंत्री मनोज पांडेय और वरिष्ठ सचिव रामेश्वर पांडेय ने किया।
महामंत्री ने बताया कि इस बार का 30वां उत्तरायणी मेला आगामी 13, 14 और 15 जनवरी 2026 को बरेली क्लब मैदान में बड़े ही दिव्य, भव्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रूप में आयोजित किया जाएगा। मेला उत्तराखंडी संस्कृति, लोककला और परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक होगा।
मनोज पांडेय ने बताया कि इस बार मेले के मुख्य प्रायोजक "कृषक ऑर्गेनिक, ताड़ीखेत (रानीखेत)" होंगे, जो समिति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 90 स्टॉल बुक हो चुके हैं और केवल 50 स्टॉल शेष हैं। यह मेले के प्रति लोगों के उत्साह और लोकप्रियता का प्रतीक है।
उत्तराखंडी कला, संगीत और नृत्य की दिखेगी झलक
सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि इस बार मेले में नए उभरते कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही लोकप्रिय कलाकारों को आमंत्रण भेजा जा चुका है, जिससे उत्तराखंडी कला, संगीत और नृत्य की झलक पूरे आयोजन में देखने को मिलेगी।
ऑडिटर कैलाश पांडेय ने अपनी लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि समिति का लेखा-जोखा पारदर्शी और सटीक है।मेला प्रभारी चंदन नेगी ने कहा कि इस वर्ष का मेला “नई बुलंदियों को छुएगा” और इसे “ऐतिहासिक आयोजन” बनाने की पूरी तैयारी है।
कार्यक्रम की सफलता में मुकुल भट्ट, विनोद जोशी, तारा जोशी, भुवन पांडेय, रमेश शर्मा, आनंद रतूड़ी, देवेंद्र रावत, कुँवर सिंह बिष्ट, अंबा दत्त मठपाल, प्रभात गैरोला, कैप्टन मोहन बिष्ट सहित कई पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
समिति ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उत्तरायणी मेला उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को सहेजने का मंच है।