सूची में 24 छात्र और 69 छात्राएं शामिल, छात्राओं ने मारी बाजी। 13 नवंबर को होने वाले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसमें 93 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, 111 शोधार्थियों को शोध उपाधि दी जाएगी। मेधावियों की सूची गुरुवार को कार्य परिषद की बैठक के बाद जारी की गई है। जिसमें 24 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से तीन दिन में आपत्ति मांगी हैं।
बीएड कॉलेज टॉपर नमिता सिंह, बीएलड में शिल्पी सिंह, एमएससी चुतुर्थ सेमेस्टर में जयंती, एमएसएस चतुर्थ सेमेस्टर जंतु विज्ञान में हुदा खान, एमएससी कैमेस्ट्री में ध्रुव देव, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर मैथमेटिक्स में अर्जुन सिंह, बीए वार्षिक में विवेक कटियार, एमएसएसी इंडस्ट्रीयल कैमेस्ट्री में अभयकांत, बीएससी बायो में श्वेता सिंह, बीएसएसी माइक्रोबायोलाजी में निकेता चौहान, बीकाम कंप्यूटर में स्नेहा वर्मा, बीकॉम फाइनसिंयल सर्विस में मंतशा, बीकॉम फाइनेंस में शुभांगी गुप्ता,
बीकॉम हानर्स में उज्जवल त्यागी, बीकॉम वार्षिक में परी ठक्कर, एलएलबी में अनुराग शर्मा, एलएलएम में संजय मिश्रा, एलएलएम साइबर लॉ में आशुतोष तिवारी, बीए एलएलबी में आरुषी मौर्य, एमएड सेकेंट इयर में निकिता जौहरी, एमबी पार्ट टाइम में प्रतिमा दास गुप्ता, एमबीए मार्केटिंग में बुशरा, एमबीए जनरल में आलोक सक्सेना, एमबीए एक्सीक्यूटिव में शबनूर, एमएम इकोनामिक्स प्रियांशी गंगवार, एमएम इंग्लिस में निष्ठा शर्मा,
एमए साइकलोजी में दिव्यांशी सिंह, एमएड में इकरा आजम, एमकाम में शिवांग शर्मा, एमए संस्कृत में हर्षी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में सुमित शर्मा, एमएससी जंतु विज्ञान में कौशिकी रूहेला, बीएचएमसीटी में एन्टोनियो जैकब, एमए उर्दू में अंसारी फरीदा, एमए समान्य विज्ञान में राधिका शर्मा, बीटेक सीएसआईटी में विवेक कुमार, एमकॉम एनईपी में कोपल शर्मा, एमए हिंदी में पुर्णिमा चौरसिया, बीए एनईपी में रितिका, बीकॉम एनईपी श्रेया,
एमए हिंदी प्रदुमन कुमार, एमकाम में राकेश चंद्र शर्मा, एमए अंग्रेज में एश्वर्य, एमएसडब्ल्यू में राम सिंह आदि शामिल हैं। सूची में एमजीपीआरयू, बरेली कॉलेज और अन्य डिग्री कालोज के विद्यार्थी हैं, तो वहीं मुरादाबाद, बदायूं समेत अन्य जिलों के भी कॉलेज के मेधावियों के नाम टॉपर सूची में शामिल हैं। डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के प्रो. पीबी सिंह के अनुसार छात्र-छात्राओं को इस सूची पर अगर आपत्ति हो वह शनिवार दोपहर 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। जिसके बाद आपत्ति दूर कर सभी मेधावियों को दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा।