शराबी पति की आए दिन प्रताड़ना से परेशान होकर एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालो ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीबीगंज के गांव मथुरापुर निवासी नत्थू लाल मूलरूप से फतेहगंज पश्चिमी के गांव गौतारा के रहने वाले हैं और बीते पांच वर्षों से सीबीगंज के गांव मथुरापुर में अपना निजी मकान बनाकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। वह शराब और जुआ खेलने के आदि हैं। जिसके चलते वह शराब पीकर आए दिन अपने पत्नी हंसमुखी (40) के साथ गाली गलौज और मारपीट करते थे। बुधवार को शाम शराब पीकर अपनी पत्नी हंसमुखी की जमकर पिटाई की। जिससे आहत होकर व प्रताड़ना से परेशान होकर गुरुवार को कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बेटे ने मां का शव फंदे पर लटकता देख तो सूचना अपने मामा राजीव साहू निवासी रमपुरा भमौरा को दी। सूचना पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के भाई राजीव साहू की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतका के तीन पुत्र अजय, राजू, रोहित व एक पुत्री कीर्ति है।