भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम ने चकबंदी अधिकारी कार्यालय फरीदपुर में तैनात पेशकार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तारकर लिया। आरोपी पेशकार मुरादाबाद के ग्राम रूपपुर टंडौला निवासी रजत चौधरी है। आरोप है के जमीन का दाखिल खारिज करने के बदले उसने 15 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एंटी करप्शन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि फरीदपुर तहसील के ग्राम पदारथपुर निवासी मोहम्मद आदिल ने शिकायत की थी। उनका आरोप था कि उन्हें दान में मिली जमीन का दाखिल खारिज कराना था। इसके लिए वह फरीदपुर चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक (पेशकार) रजत चौधरी से मिले। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी वह उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते रहे।
वह कार्यालय का चक्कर काटते-काटते थक गए मगर वह बिना रिश्वत के रकम लिए काम करने को तैयार नहीं हुए। जिससे परेशान होकर वह एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की। टीम ने शिकायत की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। उसके बाद एक टीम तैयार कर जाल बिछाया गया। तय समयनुसार गुरुवार की दोपहर करीब सवा एक बजे पीड़ित 15 हजार रुपये लेकर पेशकार रजत चौधरी को उनके कार्यालय में देने गया।
जैसे ही उसने रुपये दिया कि पहले से जाल बिछा कर बैठी टीम ने फौरन रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लेकर आई। जहां पर इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले की जांच शुरु कर दी।
इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल का कहना है कि मंडल में कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो 9454405475 और 9454401653 पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।