बिजली विभाग में कभी अवैध वसूली तो कभी रिश्वतखोरी के मामलों के बाद अब शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किला सबस्टेशन पर संविदा कर्मचारियों के साथ सरकारी कर्मचारी भी बुधवार को अवकाश के दिन शराब पीते नजर आए। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबस्टेशन पर शराब पीकर विभाग की छवि धूमिल करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बुधवार को गंगा स्नान के चलते अवकाश था, इसी दौरान कामर्शियल-2 के एक संविदा कर्मचारी ने अन्य कर्मचारियों के साथ सबस्टेशन पर शराब पार्टी कर ली। मुख्य अभियंता ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई तय है।