वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जनपद में दोपहर 2 से 5 बजे तक मॉडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों के चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
61 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद, 5 मोटरसाइकिलें जब्त, 57 का चालान
विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मैकेनिकों एवं साइलेंसर फिटिंग प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग की गई। एसएसपी ने मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त करने, दोषी मैकेनिक और व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाई हो, सड़क पर अनावश्यक शोर करने वाले वाहनों का चालान किया जाए। इसके अनुपालन में पुलिस ने 513 प्रतिष्ठान चेक किए। चेकिंग के दौरान 61 मॉडिफाइड साइलेंसर मिले। मॉडिफाइड साइलेंसर लगीं 5 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं और 57 के चालान किए गए।
एसएसपी ने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर से उत्पन्न अत्यधिक ध्वनि आमजन के लिए असुविधाजनक एवं कानूनन दंडनीय है। ऐसे वाहनों और व्यक्तियों पर सतत कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे जनपद में शांति, अनुशासन और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित हो सके।