बरेली-बीसलपुर रोड स्थित कैलाश नदी पर बने पुल की मरम्मत के चलते शुक्रवार से 15 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। पीडब्ल्यूडी ने ट्रैफिक की अधिकता और मरम्मत कार्य में हो रही बाधा के कारण यह फैसला लिया है।
लोक निर्माण विभाग, एनएच डिवीजन के एक्सईएन शशांक भार्गव के मुताबिक राष्ट्रीय मार्ग संख्या-730बी (बरेली-भुता- बीसलपुर मार्ग) पर कैलाश नदी पर बने सेतु के एक्सपेंशन ज्वांइट क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी मरम्मत कार्य चल रहा है। ट्रैफिक अधिक होने के कारण जाम की स्थिति और मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न न हो इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन करने का फैसला लिया है।
इस अवधि में चार पहिया वाहनों को भुता से फरीदपुर बड़े बाईपास-कुआं डांडा ब्लाक होते हुए रिछोला-बीसलपुर से गुजरना पड़ेगा। जबकि रिछोला से फरीदपुर बड़े वाईपास से होते हुए बरेली या भुता से चार पहिया वाहन आयेंगे। वाहन चालकों से अपील की है वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।