बरेली। बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिवकुमार ने एक महिला के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। शिवकुमार की शादी तय होने के बाद महिला उसे प्रताड़ित कर अपने साथ शादी के लिए दबाव बना रही थी। सिपाही के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मेरठ के ग्राम खाता थाना फलावदा निवासी आदेश कुमार ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार जो उत्तर प्रदेश पुलिस में 2021 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। 8 अप्रैल 2023 से वह थाना बियरी चैनपर में तैनात। आरोप है कि उसका भाई शिवकुमार ग्राम बिथरी चैनपुर में सरकारी अस्पताल के सामने वाली गली में भूरे कश्यप के मकान में किराए पर रहता था। उस मकान में दो कमरे थे, जिनमें से एक कमरे में शिवकुमार और उसका साथी सिपाही सचिन रहता था, और वहीं दूसरे में सिपाही आकाश और विकास रहते थे।
चारों लोगों ने मिलकर खाना बनाने के लिए सीता देवी नाम की महिला को रख लिया था, जिसे वह चार हजार रुपये प्रतिमाह देते थे। आरोप है कि इस दौरान सीता ने शिवकुमार को फंसा लिया और ब्लैकमेल करने लगी। इसी दौरान शिवकुमार की शादी पक्की हो गई। इसकी जानकारी होने सीता सिपाही को फंसाने की नीयत से षडयंत्र रचने लगी। साथ ही धमकी दी कि उसे शादी उसी से करना पड़ेगी। इसके लिए वह लगातार दबाव बना रही।
13 अगस्त को शिवकुमार छुट्टी पर घर आया। छुट्टी खत्म होने पर वापस ड्यूटी पर जाने से पहले उसने महिला के विषय में उन्हें बताया। ड्यूटी आने पर दबाव बढ़ा तो उसने 21 अगस्त को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।