जिले में चार नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत अधिकारी और बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जनता की समस्याएं सुलझाकर एसआईआर कार्य निर्धारित समय में पूरा कराया जाए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीएम अविनाश सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष से जुड़े।
एफआईआर के डर से लौटे बीएलओ
नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि अब तक एसआईआर कार्य में अनुपस्थित 36 बीएलओ में से 24 ने गुरुवार से काम शुरू कर दिया है। वे अपने मतदेय स्थलों पर जाकर घर-घर गणना प्रपत्र बांट रहे हैं। शेष 12 बीएलओ को अंतिम मौका दिया गया है। यदि वे भी कार्य नहीं करते हैं तो आयोग के निर्देशानुसार उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।