जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली कस्बा में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक दुकान से भारी मात्रा में बरामद किए गये अबैध विस्फोटक पदार्थ के मामले में पुलिस ने अतिशबाज मुख्य आरोपी समेत दुकान मालिक के खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं में रिर्पोट दर्ज कर ली है। और दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। फरार आतिशबाजी के मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दविश देने में जुटी है।
बता दें कि जनपद बरेली के क्षेत्राधिकारी मीरगंज अजय कुमार को विगत दिवस गुरूवार मुखबिर के माध्यम से मीरगंज कस्बा के मसीप से गुजर रहे हाइवे से कस्बा की ओर जाने वाले ढाल मार्ग पर आवादी के बीच एक दुकान में भारी मात्रा में अबैध और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार और थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के साथ टीम बनाकर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी।
कार्यवाही के दौरान दुकान खोलते ही पुलिस टीम के होश उड़ गये और अंदर से भारी मात्रा में गंधक व पोटास समेत व अन्य विस्फोटक रसायनिक पदार्थ मिले। यह सामग्री पटाखा निर्माण में इस्तेमाल की जाती थी। पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई में गंधक व पोटाश के अलावा तकरीबन तीन कुंतल से अधिक विध्वंसकारी विस्फोटकों का अयुध भंडार बरामद हुआ। इसके अबैध भंडारण से आसपास के लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। जांच में अबैध भंडारण करने वाला अजीम पुत्र हिदायतुल्ला निवासी मोहल्ला सूफी टोला मीरगंज जनपद बरेली फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अजीम पुत्र हिदायत्तुल्ला निवासी सूफी टोला कस्बा मीरगंज जिला बरेली एवं दुकान मालिक वीरेंद्र पुत्र राजेंद्र वन मोहल्ला शिवपुरी कस्बा मीरगंज बरेली को आयुध अधिनियम की धाराओं में मुकददमा दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि विगत गुरूवार की देर शाम को पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कस्बा की एक दुकान से अबैध विस्फोटकों का भंडारण बरामद हुआ थ। इस मामले में दुकान मालिक और अतिशबाज मुख्य आरोपी अजीम दोनों को आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया है। विस्फोटक पदार्थों की तादात तीन कुंतल से अधिक पाई गईं। इस मामले में सह अभियुक्त वीरेंद्र वन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया हे। और दूसरे मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।