जागरण टुडे, कासगंज।
रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेल कर्मचारी सहित चार लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद शारिक खान के कुशल निर्देशन में की गई।
सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे क्षेत्र की सीमा में खड़े पेड़ों को अवैध रूप से काटकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने दरियागंज और पटियाली रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 202/18-19 और 203/7-8 के मध्य मौके पर जांच की। वहां तीन शीशम और एक पापड़ी का पेड़ काटकर ट्रैक्टर में भरकर ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज पाल (39) निवासी फिरोजाबाद, विवेक (21) निवासी पटियाली, मंदीप (23) निवासी पटियाली और इकरार (48) निवासी गणेशपुर, गंजडुंडवारा शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों में एक रेल कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस ने मौके से चार कटे और चिरे हुए पेड़ बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹10,000 बताई गई है।
चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर (स्वराज UP 25 S 9917) को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला संख्या 03/25, धारा 3 रेलवे संपत्ति (अवांछनीय कब्जा) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को दिन में 11:35 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।
इस अभियान को निरीक्षक नरेश कुमार मीणा, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार और कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। फिलहाल मामले की जांच उप निरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा की जा रही है।