कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री बी0एल0वर्मा बोले- "हर पात्र वोटर को दिलाएं अधिकार "
मतदाता सूची को मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बरेली जनपद की भोजीपुरा और मीरगंज विधान सभा में शक्ति केंद्र स्तर की बड़ी कार्यशाला आयोजित की। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी0एल0वर्मा ने आगामी चुनावों को देखते हुए मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भाजपा का विजयी संकल्प बूथ की मजबूती से ही पूरा होगा, इसलिए किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाये।
कार्यक्रम की शुरूआत डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंवर से विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान शुरू किया है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को दो दो प्रतियों में गणनाप प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे, जिसमें मतदाता अपनी जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल, माता/पिता का व पति /पत्नी का नाम व एपिक नंबर दर्ज करेंगे।
उन्होंने जो देकर कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं और जिन लोगों के नाम पूर्व में छूट गये हैं, उन सबको इस बार सूची मेंं जोड़ा जायेगा।
फोटो-जागरण टुडे
केंद्रीय मंत्री बी0एल0वर्मा ने संगठन के प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा- "बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और मंडल पदाधिकारी समन्वय बनाकर चलें, जितने अधिक नए मतदाता जुड़ेंगे, उतनी ही लोकतांत्रिक शक्ति बढ़ेगी। भाजपा का हर कार्यकर्ता इस अभियान को मिशन मोड में चलाए"।
उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा कार्यकर्ता मेहनत और अनुशासन से इस अभियान को त्रुटिरहित बनाएंगे।
कार्यक्रम में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाया।
फोटो -जागरण टुडे
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित-
केंद्रीय मंत्री बी0एल0वर्मा, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ डी0सी0वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य एवं महाराज सिंह, पवन शर्मा, रविंद्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, तेजपाल सिंह फौजी, अजयवीर सिंह, के0पी0राना, सत्येंद्र सिंह यादव, तेजेश्वरी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, मंजू कोरी, योगेश पटेल अजय सक्सेना, भगवान सिंह गंगवार, विशाल गंगवार संजय चौहान, ओमपाल गंगवार सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।