पिता की वहादुरी से बची मासूम की जान, तीनों को सीएचसी से किया गया रेफर
जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली इलाके के गांव दियोसास में उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक पागल सियार जंगल से गांव की ओर आ गया और सियार ने खेल रही 3 वर्षीय मासूम बच्ची पिहू पुत्री विनोद पर हमला कर घायल कर दिया। मासूम बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता उस ओर दौड़ा और साहस का परिचय देते हुए सियार को दौड़ा कर बच्ची की जान बचाई।
गांव दियोसास में घुसे पागल सियार ने इतना ही नहीं, बल्कि बच्ची को घायल करने के उपरांत गांव के ही रहने वाले राजेश पुत्र रामप्रसाद एवं अभिषेक पुत्र अमरपाल पर भी हमला कर उन्हें भी गंभीर घायल कर दिया। जिससे गांव मेंं और भी हड़कम्प मच गया। और ग्रामीणों ने फिर एकजुटता का परिचय दिखाते हुए लाठी डंडे लेकर पागल सियार को गांव से दौड़ाकर जंगल की ओर भगा दिया।
सियार के हमले से सभी घायल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को सीरम इंजैक्शन लगवाने हेतु जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया।
पागल सियार के हमले से मासूम समेत तीन लोगों के घायल होने से गांव में दहशत व्याप्त हो गयी है। और ग्रामीण खेतों पर जाने से भी कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल सियार को पकड़ने हेतु गुहार लगाई है।