जागरण टुडे,कासगंज।
भारतीय जनता पार्टी ने जिले की तीनों विधानसभाओं—100 कासगंज, 101 अमांपुर और 102 पटियाली—में बूथ अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यक्रम क्रमशः भाजपा जिला कार्यालय कासगंज, मोहनपुर कस्बे के बाबा बालक दास की मणि (अमांपुर) और पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉल सिडपुरा (पटियाली) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
भाजपा कार्यशाला में बूथ अध्यक्षों को संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी पूनम बजाज ने कहा कि भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को पार्टी की “रीढ़ की हड्डी” मानती है। उन्होंने कहा कि आने वाले शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने बूथ स्तर तक तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिक्षक एवं स्नातक मतदाता फॉर्म भरवाकर संगठन को मजबूत किया है।
वहीं, क्षेत्रीय मंत्री एवं जिले के प्रवासी प्रभारी अशोक पिप्पल ने कहा कि बूथ अध्यक्ष ही भाजपा की वास्तविक शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रत्येक विधानसभा में पदयात्रा निकालेगी, जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर देशभक्ति का भाव जगाने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष के.पी. सिंह सोलंकी, रमेश साहू, अनिल कुमार सिंह पुंडीर, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, महेंद्र सिंह राणा, राजवीर भला, कौशल साहू, कृष्णकांत वशिष्ठ, शिवकुमार भारद्वाज, रामनिवास राजपूत, रूप किशोर कुशवाहा, तेजेंद्र लोधी, मयंक वैश्य, अजय शर्मा, आईटी प्रभारी हिमांशु उपाध्याय सहित सैकड़ों बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।