जागरण टुडे, कासगंज।
गंजडुंडवारा कस्बे में पारिवारिक विवाद अब हत्या के मामले में बदल गया है। बीते सोमवार शाम गणेशपुर रेलवे लाइन के पास ससुर पर चाकू से हमला करने वाले देवर की करतूत ने आखिर एक जान ले ली। घायल नूर मोहम्मद (50 वर्ष) की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अब मामला हत्या के प्रयास से बदलकर हत्या की धारा में दर्ज किया है।
घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है, जब नूर मोहम्मद पुत्र नासिर निवासी पश्चिम ठौक, गणेशपुर अपने घर के पास मौजूद थे। तभी उनके परिजन अनस पुत्र बली मोहम्मद ने अचानक चाकू से पेट में वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल नूर मोहम्मद को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल और वहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां चार दिन उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा पाया गया है। आरोपी अनस की बहन निशा (25) की शादी चार वर्ष पूर्व मृतक के पुत्र गुलफाम से हुई थी। पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि गुलफाम तलाक देना चाहता था, जिससे दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया। इसी तनाव के चलते अनस ने गुस्से में आकर अपने ससुर पर हमला कर दिया।
पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 111 (हत्या के प्रयास) में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब घायल की मौत के बाद इसे धारा 103 (हत्या) में परिवर्तित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।