जनपद बदायूँ के थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम मरुआ में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मरुआ निवासी रनपाल पुत्र पटे सिंह 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे अपने घर के पास स्थित घूर पर गोबर डालने गया था। तभी गांव के ही चरन सिंह पुत्र रामलाल, सुल्तान पुत्र रामलाल, अमरपाल पुत्र चरन सिंह और उमेश पुत्र चरन सिंह वहां आ पहुंचे। बताया जाता है कि चारों लोग लाठी-डंडों को साथ मे लिए थे।
आरोप है कि उक्त लोगों ने रनपाल को गंदी-गंदी गालियां दीं और उसके बाद लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले के दौरान रनपाल के सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल रनपाल को घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने थाना मूसाझाग में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मूसाझाग ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा