जागरण टुडे, कासगंज।
एसजीएम जूनियर हाई स्कूल, सोरों के विद्यार्थियों की शैक्षिक टूर बस शुक्रवार को जयपुर और खाटू श्याम जी के तीन दिवसीय भ्रमण के लिए रवाना हुई। सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने शनिवार, 8 नवंबर को सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पानी की बोतलें और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए। विद्यालय प्रबंधक श्री भगवान उपाध्याय ने कोतवाली प्रभारी को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि इस टूर का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य धरोहरों का प्रत्यक्ष अनुभव कराना है। यात्रा दल में कक्षा 7 और 8 के कुल 45 विद्यार्थी शामिल हैं, जो खाटू श्याम जी के दर्शन करने के साथ-साथ जयपुर के आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और हवा महल जैसे प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
इस शैक्षिक यात्रा से विद्यार्थियों को राजस्थान की संस्कृति, इतिहास, स्थापत्य कला और प्राकृतिक धरोहरों को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समझ और सीखने की जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं।
विद्यालय परिवार ने इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक भगवान उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, संजय उपाध्याय, राहुल तिगुनायत, उमा , धर्मेंद्र शर्मा सहित कई परिजन और शिक्षक उपस्थित रहे।
यात्रा के शुभारंभ पर पूरे विद्यालय में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। बच्चों ने भी जयपुर और खाटू श्याम जी की यात्रा को लेकर खुशी जताई और कहा कि यह उनके लिए स्मरणीय अनुभव साबित होगा।