जनपद बदायूं के इस्लामनगर कस्बे में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मस्जिद में नमाज अदा कर लौट रहे एक युवक को कथित तौर पर तीन लोगों ने खंभे से बांधकर उस पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। झुलसे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला तारिक नगला मुस्तफाबाद निवासी महबूब (20) पुत्र सत्तार खान शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। नमाज के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तीन लोगों ने उसे रोक लिया। युवक के मुताबिक, पहले कहासुनी हुई, इसके बाद आरोपियों ने उसे खंभे से बांध दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रस्सी जलने के बाद किसी तरह महबूब खुद को छुड़ाकर घर पहुंचा। परिजन उसे इस्लामनगर सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर चंदौसी के निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि गुरुवार को मस्जिद में बैठने की जगह को लेकर महबूब का तीन लोगों से विवाद हुआ था। उसी रंजिश में यह हमला किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसी बीच, पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी, जिसमें महबूब खुद पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल भरवाता दिखाई दे रहा है। फुटेज सामने आने के बाद मामला नया मोड़ ले चुका है।
एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है और उसका पहले से इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है, विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बोतल में पेट्रोल देने पर उठे सवाल
गौरतलब है कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि पेट्रोल-डीजल बोतल में बेचना प्रतिबंधित है, लेकिन क्षेत्र के कई पेट्रोल पंप इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। लोग वाहन में पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर बोतलों में ईंधन ले जा रहे हैं। प्रशासन ने अब इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।