आंवला: संवाददाता आलोक शर्मा
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) विश्वराम सिंह ने शनिवार को आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
सीएमओ ने प्रभारी डॉ. विनय कुमार पाल को तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, हाजिरी रजिस्टर और आयुष्मान रजिस्टर की जांच की। खामियों पर प्रभारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर सीएमओ ने असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने दस दिन में अस्पताल परिसर की झाड़ियां और घास हटाने, मरीजों से अच्छे व्यवहार और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान रामनगर पीएचसी में भी भवन की जर्जर स्थिति और गंदगी देखी गई। वहीं भमोरा, मोहम्मदपुर पथरा और भीमपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में पानी और बिजली की कमी पाई गई। सीएमओ ने एक सप्ताह के भीतर सुधार कराने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कुछ शिकायतों को मौके पर सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।