मथुरा। भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (सुनील) का शनिवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी।
सुबह आरपीएफ कमांडेंट, जीआरपी इंस्पेक्टर, होली गेट चौकी इंचार्ज सनोज शर्मा और पुलिस फोर्स ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी के चौबिया पाड़ा स्थित आवास को घेर लिया और उन्हें नजरबंद कर दिया। एक घंटे बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर गई, जहां किसान नेताओं ने रेल मंत्री के नाम ज्ञापन उपमुख्य इंजीनियर रेलवे को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी नेता अपने घर लौट आए।
सुबह से ही दर्जनों पुलिस कर्मियों ने पवन चतुर्वेदी के आवास पर पहरा लगा रखा था। किसी भी किसान नेता को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के निर्देश पर आंदोलन तय था, लेकिन प्रशासन ने उसे रोक दिया।उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन कोटा मौजा गांव के किसानों को ग्रामीण एग्रीकल्चर रेट पर मुआवजा देकर ठगने का काम कर रहा है,
जबकि यह क्षेत्र मथुरा-वृंदावन नगर निगम में आता है। इसलिए यहां के किसानों को नगर निगम सर्किल रेट के अनुसार चौगुना मुआवजा दिया जाना चाहिए।किसान नेताओं ने यह भी मांग की कि जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।