जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में शनिवार को जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत जनपद की सभी विधानसभाओं में बीएलओ द्वारा बूथों पर उपस्थित होकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने तहसील सदर एवं गोवर्धन में पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित किए और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या आयोग के निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है।अपर जिलाधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि 9 नवंबर 2025 को भी सभी विधानसभाओं में बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कल सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्य की निगरानी करेंगे तथा बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।अपर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ की अनुपस्थिति या लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।