अतुल आचार्य।
हिंदू कॉलेज प्रशासन ने अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सख्त कदम उठाया है। अब कॉलेज परिसर में बिना यूनिफॉर्म और पहचान पत्र के किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कॉलेज के प्रोफेसर जी.के. शर्मा ने बताया कि ड्रेस कोड पहले से लागू था, लेकिन कई छात्र इसका पालन नहीं कर रहे थे। हाल ही में बाहरी युवकों के परिसर में प्रवेश कर विवाद करने की घटनाओं के बाद प्रशासन ने नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, “पहले यह पहचानना मुश्किल होता था कि कौन छात्र कॉलेज का है और कौन बाहर से आया है। अब स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं—बिना ड्रेस और आईडी कार्ड के कोई भी अंदर नहीं आ सकेगा।”
कॉलेज प्रशासन ने हाल के दिनों में गेट पर अचानक चेकिंग अभियान शुरू किया है। केवल वही छात्र, जिन्हें किसी प्रशासनिक कार्य या फॉर्म भरने के लिए आना होता है, उन्हें दोपहर 1 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
यूनिफॉर्म से संबंधित दिशा-निर्देश छात्रों के टेलीग्राम ग्रुप पर पहले ही साझा कर दिए गए हैं। साथ ही, प्रवेश के समय छात्रों से एफिडेविट लेकर अनुशासन पालन की शपथ भी ली जाती है।कॉलेज प्रशासन का मानना है कि नई व्यवस्था से बाहरी व्यक्तियों की पहचान में आसानी होगी और कॉलेज परिसर में अनुशासन व सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा।