जागरण टुडे, कासगंज।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नाम पर लाखों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम तकुआवर निवासी थान सिंह पुत्र उमराय ने पुलिस अधीक्षक कासगंज को रजिस्ट्री डाक से भेजे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने खुद को एनएचएआई के अधिकारी और कर्मचारी बताकर उनके परिवार से करीब 45 लाख 33 हजार रुपये की ठगी कर ली।
पीड़ित ने बताया कि उसकी और उसके भाइयों की जमीन सिक्स लेन परियोजना में अधिग्रहित हुई थी। इसी दौरान तालेश्वर पुत्र राधेश्याम और नितिन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला सुर्जी ने उनसे संपर्क कर कहा कि वे जमीन को रेस्ट एरिया से हटवा सकते हैं। विश्वास में लेकर शुरुआत में पचास हजार, फिर दो लाख और धीरे-धीरे कुल 45 लाख रुपये से अधिक की रकम ले ली गई।
शिकायत में यह भी बताया गया कि मनमोहन अग्रवाल निवासी कासगंज, तालेश्वर, नितिन और अलीगढ़ निवासी योगेश सिंह ने फर्जी नक्शे व एनओसी दिखाकर झांसा दिया कि काम एनएचएआई हेड ऑफिस दिल्ली से पास हो गया है। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी और मारपीट की, जिससे उसके पुत्र का पैर टूट गया।
थान सिंह का कहना है कि सभी लेन-देन के वीडियो, ऑडियो और चैटिंग के सबूत मौजूद हैं, लेकिन थाना सोरों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब उन्होंने एसपी कासगंज को शिकायत भेजकर न्याय और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।