जागरण टुडे,कासगंज।
राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रणय सिंह के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार सौरभ माहेश्वरी की पत्नी के इलाज और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है।
संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जनपद कासगंज के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ माहेश्वरी का 30 अक्टूबर 2025 को बरेली में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी श्रीमती निष्प्रभा रानी भी किडनी रोग से पीड़ित हैं और लम्बे समय से उनका उपचार चल रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि दिवंगत पत्रकार सौरभ माहेश्वरी ने अपने जीवनकाल में निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता की। वह जनपद के मीडिया जगत में एक सशक्त और सजग आवाज़ रहे। उनके निधन से पत्रकार समाज ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।
संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि दिवंगत पत्रकार के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कम से कम ₹5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल स्वीकृत की जाए। इससे श्रीमती निष्प्रभा रानी का उपचार सुचारू रूप से हो सकेगा और उनके बच्चों की शिक्षा निर्बाध जारी रह सकेगी।
संघ ने कहा कि यह सहायता न केवल दिवंगत पत्रकार के परिवार के लिए सहारा बनेगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि राज्य सरकार पत्रकारों के मान-सम्मान और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील है।
ज्ञापन देने वालों में सचिन उपाध्याय, सुबोध माहेश्वरी, अर्पित गुप्ता सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।