वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना दातागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. सूरज पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं, 2. अमन पुत्र भैया लाल, 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासी मोहल्ला बड़ा परा कस्बा व थाना दातागंज, तथा 4. एक बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 चोरी की गई मोटरसाइकिलें, 1 मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद मोटरसाइकिलों में कुछ वाहन पहले से दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 399/25, 400/25 और 401/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज थी। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने दातागंज पुलिस टीम की सराहना की है।