जनपद बरेली के थाना किला पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त अनस पुत्र शबाब सकलैनी, निवासी होली चौक, स्वालतनगर थाना किला (उम्र लगभग 19 वर्ष) के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह रजा कॉलोनी रोड, इस्लामिया शरीफ चौराहे के पास अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाके में दबदबा बनाए रखने के लिए हथियार लेकर चलता था। किला थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश गया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल विनय वर्मा शामिल रहे।
किला थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध हथियार और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। ऐसे अपराधियों पर निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त और इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत किया गया है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।