सीओ मीरगंज के निर्देशन में मीरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संज्ञान लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए जंगल में कच्ची दारू बनाने के चल रहे धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। और शराब बनाने के उपकरण व 20 लीटर कच्ची दारू भी बरामद की। पुलिस ने कच्चा लहन मौके पर ही नष्ट करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बरेली जनपद के मीरगंज इलाके के गांव सल्था-पल्था गांव से पहले जंगल में किसी के द्वारा कच्ची दारू बनाकर काला धंघा किए जाने की सूचना विगत दिनों पुलिस को मिली थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सीओ मीरगंज अजय कुमार के दिशा निर्देशन में मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह ने अपने साथ एसआई राजवीर सिंह और एचसीपी आसिम हुसैन व कांस्टेवल अमित कुमार व वंटी आदि पुलिस बल साथ लेकर बीती रात्रि के दौरान छापामार कार्रवाई कर दी।
पुलिस टीम ने गांव सल्था-पल्था गांव से पहले एक नहर के किनारे जंगल में धधक रही भटटी पर छापामार कार्रवाई कर दी और वहां से बरामद कच्चे शराब के लहन को नष्ट करवाते हुए 20 लीटर कच्ची बनी दारू के अलावा शराब बनाने के उपकरण पतीली, लोहे का ड्रम आदि उपकरण बरामद किए। साथ ही एक आरोपी जगदीप पुत्र महल सिंह निवासी गांव संग्रामपुर थाना शाही जनपद बरेली को गिरफतार कर लिया। और आरोपी के खिलाफ बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी में आबकारी अधिनियम की धारा में मुकददमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी जगदीप को जेल भेज दिया।
एसओ मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कच्ची दारू बनाने की भटठी बरामद की। मौके से मिले कच्चे लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए और एक आरोपी जगदीप को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।