सहसवान पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एजाद पुत्र ..., निवासी गांव भवानीपुर खैरू, थाना सहसवान, जो कई बार गोकशी के मामलों में जेल जा चुका है, फिर से गोवंश वध की तैयारी में है। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ टेढ़ा घाट पुल के पास पहुंचे, जहां आरोपी को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया।
आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। पूछताछ में उसने बताया कि वह जंगल में घूमने वाले गोवंश का वध कर गोमांस बेचने का काम करता था।
एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट समेत 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम की सतर्कता से एक बड़े अपराध की वारदात टल गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, गिरीश कुमार, सिपाही शीलेंद्र कुमार, विजय कुंडू, देवेंद्र कुमार, रमन अत्री, पवन कुमार, अजीत कुमार और सुमित कुमार।