जागरण टुडे, कासगंज।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला कार्यकारी समिति एवं वैलिडेशन कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने की। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, एनसीडी कार्यक्रमों की प्रगति तथा आशाओं द्वारा भरे गए सी-बैक फॉर्म की विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की त्रुटि को तत्काल ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि एनसीडी के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन और ओरल कैंसर से संबंधित डाटा की सही प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनी रहे।
जिला डाटा मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव ने HMIS पोर्टल पर माहवार हुई त्रुटियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि सभी ब्लॉक स्तर पर त्रुटियों का सुधार अगले दिवस तक अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने सभी अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपंजीकृत चिकित्सालयों एवं प्रसव केंद्रों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य उप-जिलाधिकारी के समन्वय से किया जाए और हुई कार्रवाई की रिपोर्ट अगले ही दिन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक कुंवर पाल सिंह, मंडलीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी, मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में हर स्तर पर सजगता और पारदर्शिता अनिवार्य है।