बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) पीलीभीत बाईपास रोड पर 113 हेक्टेयर भूमि पर मॉडर्न इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इस टाउनशिप के धरातल पर आने के बाद शहर में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रहपुरा जागीर में प्रस्तावित इस योजना में 150 से अधिक उद्यमियों को भूखंड मिलेंगे।
बीडीए अधिकारियों के अनुसार, शहर के रहपुरा जागीर क्षेत्र में 113 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने की योजना प्रस्तावित की गई है। इतना ही नहीं इस टाउनशिप में रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए बीडीए 150 से अधिक उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए जाने की तैयारी है। अधिकारियों ने रहपुरा जागीर में चिह्नित भूमि का सर्वे पूरा कर लिया है। साथ ही आसपास किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है, जिससे टाउनशिप विकसित करने के लिए जो क्षेत्र प्रस्तावित हो उसे अधिग्रहीत करने में कोई अड़चन न आए।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के अनुसार यह परियोजना रोजगार और निवेश को लेकर नए आयाम स्थापित करेगी। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। योजना को जल्द ही शासन से अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।