जनपद बरेली के बारादरी थाने में बिल्डर चरनपाल सिंह सोबती समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के आदेश पर की गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना भी किया। सोबती बिल्डर के खिलाफ इससे पहले भी बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी आकाश पुष्कर ने बताया कि शहर के नामचीन बिल्डर चरनपाल सिंह सोबती, उनकी फर्म के प्रबंधक अंजू रंधावा और अनूप कुमार पांडेय, कर्मचारी सुदर्शन और कुछ अज्ञात लोग लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. सुषमा गौड़ियाल के नाम से 20 साल पहले गोल्डन ग्रीन पार्क में एक मकान सोबती बिल्डर्स से खरीदने का सौदा किया था। उन्होंने करीब 8.32 लाख रुपये का भुगतान सोबती के कर्मचारियों को दिया था। इसकी उन्हें पक्की रसीद नहीं देकर कच्चा कागज दिया गया। असली रसीद मांगने पर बहानेबाजी की गई। बताया गया कि आयकर से बचने के लिए ऐसा किया जाता है।
आकाश के मुताबिक कई साल बाद उनकी सोबती से मुलाकात हुई तो बताया गया कि उनका केवल 50 हजार रुपये ही मिल सका है। इसके लिए उन्होंने कई साल कानूनी लड़ाई लड़ी। तब सोबती ने पूरी रकम मिलने की बात स्वीकार की। फिर इन लोगों ने उनसे मकान देने के नाम पर पहले 18 लाख और दोबारा में 54 लाख रुपये की मांग की। आरोप लगाया कि सोबती और उनके साथियों ने उनसे गालीगलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आकाश पुष्कर ने आरोप लगाया कि उनके साथ हुई किसी भी घटना की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।