सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पारदर्शी कार्यप्रणाली, विकास एवं राजस्व कार्यों में तेजी से कार्य करने के चलते बरेली को यह मुकाम मिला है। विकास में तीसरे और पारदर्शिता में बरेली की रैंकिंग अव्वल आई है।
सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से अक्टूबर माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी गई। बरेली ने न सिर्फ विकास योजनाओं में बल्कि ओवरऑल रैंकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है। डीएम ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह रैंकिंग सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। अधिकारी एवं कर्मचारी इसी निष्ठा और गति से काम करते रहें, ताकि बरेली प्रदेश में शीर्ष पर बना रहे। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में चल रही योजनाओं, परियोजनाओं और सेवाओं का प्रतिमाह अनुश्रवण व समीक्षा की जाती है। प्रत्येक माह इंटीग्रेटेड विभागों के अधिकारियों के कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है और उसी आधार पर रैंकिंग निर्धारित होती है। सितंबर में जिले की रैंकिंग 26 थी, उससे पहले टॉप 5 में शामिल था।
शाहजहांपुर दूसरे, बदायूं और पीलीभीत की स्थिति भी सुधरी
सीएम डैशबोर्ड की अक्टूबर की रैंकिंग के अनुसार शाहजहांपुर पांचवें, बदायूं आठवें और पीलीभीत 18वें स्थान पर रहे। राजस्व कार्यक्रमों में शाहजहांपुर दूसरे, बरेली सातवें, बदायूं 12वें और पीलीभीत 17 वें स्थान पर रहे। राजस्व और विकास कार्यों के सम्मिलित मूल्यांकन में बरेली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।