जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य शमीना शफीक की कार से चोरों ने शीशा तोड़कर पर्स उड़ा दिया। पर्स में करीब 15 लाख रुपये के कीमती गहने और 20 हजार रुपये नकद थे। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
सीतापुर के सिविल लाइंस निवासी राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य शमीना शफीक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जयपुर गई थीं। वहां से घूमते हुए नैनीताल पहुंची। वहां से रविवार रात वह सीतापुर लौट रहीं थीं। नैनीताल हाईवे पर इज्जतनगर इलाके में स्थित चस्का रेस्टोरेंट पर परिवार समेत खाना खाने के लिए उन्होंने कार रोकी। उन्होंने कार को लॉक कर पार्किंग में खड़ा किया और सभी रेस्टोरेंट के अंदर चले गए।
करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस बाहर आईं तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा बैग गायब था। बैग में करीब 15 लाख रुपये के कीमती गहने और 20 हजार रुपये नकद थे। बैग गायब देख उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में कार में घुसने के भी निशान मिले हैं। पुलिस ने रेस्टोरेंट समेत आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वारदात को बेहद प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। संभावना है कि चोरों ने रेस्टोरेंट में पहुंचने से पहले ही कार को ट्रैक किया हो या पार्किंग में निगरानी रखी हो। पुलिस फिंगरप्रिंट समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।