जनपद बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर एक युवती से रुपये हड़पने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को वकील का बेटा बताता है और शेयर मार्केट में हुए घाटे के चलते पैसों की ठगी करने की बात कबूल की है।
जानकारी के अनुसार, वादिनी मंजू गंगवार पत्नी राकेश बाबू निवासी सुरेश शर्मा नगर ने 7 नवंबर को थाना बारादरी में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री से कृषनांशु सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर, नवादा शेखान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न बहानों से युवती से कई बार रुपये लिए। जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया।
तहरीर के आधार पर थाना बारादरी पुलिस ने कृषनांशु सिंह सहित सैयद निरूल और रौनक कालरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी कृषनांशु को सुरेश शर्मा नगर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वकील का बेटा है और शेयर मार्केट में हुए घाटे की भरपाई के लिए युवती से पैसे लिए, जिन्हें वह वापस नहीं कर सका।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लखनऊ भागने की फिराक में था, लेकिन टीम ने समय रहते उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह तथा कांस्टेबल पवन नागर शामिल रहे। पुलिस अब मामले में अन्य दो आरोपियों की भूमिका की जांच में जुटी है।