दिल्ली में हुई धमाका घटना के बाद बरेली जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्किंग क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया तथा तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग की जाए, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत जांच की जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
डीएम ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व सौहार्द बनाए रखें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है। मुख्य बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड भी सक्रिय रूप से जांच में जुटे हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम और पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। नागरिकों की सतर्कता और पुलिस का समन्वय ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है।