जागरण टुडे, कासगंज।
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सोमवार रात शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
एसपी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और मुख्य बाजार क्षेत्रों का दौरा किया। पुलिस टीम ने इस दौरान संदिग्ध लोगों, वाहनों और लावारिस वस्तुओं की सघन चेकिंग की। पुलिस ने आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
गश्त के दौरान एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही खुफिया विभाग को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के साथ सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी, और आरआरएफ की टीम भी मौजूद रही। देर रात तक शहर के प्रमुख चौराहों, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर पुलिस की उपस्थिति बनी रही।
एसपी ने कहा — “दिल्ली की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। कासगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।”
शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। वहीं होटल संचालकों को अज्ञात व्यक्तियों का पूरा विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।