गोरखपुर से मजदूरी करने लुधियाना (पंजाब) जा रहा था युवक, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
पंजाब प्रांत के लुधियाना मजदूरी करने हेतु जाते समय ट्रेन से गिरकर एक मजदूरी युवक की जनपद बरेली के मीरगंज इलाके में दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया। सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के गांव सिरसिया, कुशीनगर निवासी राहुल पांडेय पुत्र सभापति अपने घर से मेहनत मजदूरी करने हेतु ट्रेन से पंजाब प्रांत के लुधियाना के लिए सफर कर रहा था कि मंगलबार सुबह के समय वह किसी तरह मीरगंज इलाके के गांव गूला जाने वाले मार्ग पर संचालित रेलवे क्रासिंग के इर्द गिर्द ट्रेन से नीचे गिर गया। सूचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मीरगंज भेजा जहां पहुंचने पर चिकित्सकांं ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम हेतु बरेली भेज दिया।
मृतक की पहचान मृतक के घटना स्थल पर बरामद हुए फोन पर आई कॉल से उसकी पत्नी द्रोपदी पाण्डेय ने अपने पति राहुल पांडेय निवासी गांव सिरसिया, कुशीनगर जनपद गोरखपुर के तौर पर हुई। द्रोपदी ने बताया कि उसका पति लुधियाना व अन्य जगहों पर जाकर मेहनत मजदूरी करता था और वह गोरखपुर से लुलिधायाना मजदूरी करने हेतु जा रहा था। उसने बताया कि उसके तीन मासूम पुत्रियां ही हैं। जिनका पालन पोषण केवल पति की मेहनत मजदूरी पर ही निर्भर था। फिलहाल मृतक के परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।